झांसी, 13 अप्रेल। उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा एवं शूटर गुलाम का झांसी में एनकांउटर (encounter) कर दिया गया है।

एनकाउंटर यूपी एसटीएफ (UP STF) ने किया। इसका नेतृत्व डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल ने किया।दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं। उमेश पाल मर्डर के बाद से ही दोनों फरार थे।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने प्रयागराज में कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।

वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को आज न्यायालय में पेश किया गया। इस बीच, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भतीजी उंजिला ने प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दी है।

अतीक अहमद और बेटा असद
अतीक अहमद और बेटा असद

उमेश हत्याकांड में अब तक 4 एनकाउंटर

24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 एनकाउंटर कर चुकी है। इससे पहले, पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।

वहीं, दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को हुआ था। इसमें उमेश पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर बुलडोजर चला था।

6 महीने पहले तक असद पर नहीं था कोई अपराधिक मामला

6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया है। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।

  • Website Designing