रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाद अमरीकी और एशियाई बाजारों में उछाल

आज जापान का निक्‍केई शून्‍य दशमलव नौ-पांच प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्‍पी एक दशमलव छह प्रतिशत और सिडनी का संवेदी सूचकांक शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ खुले।

एशियाई शेयर बाजार आज शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्‍य कार्रवाई और अमरीका द्वारा रूस पर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद कल विश्‍व के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी।

आज जापान का निक्‍केई शून्‍य दशमलव नौ-पांच प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्‍पी एक दशमलव छह प्रतिशत और सिडनी का संवेदी सूचकांक शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ खुले।

बम्‍बई शेयर बाजार का सूचकांक अब से कुछ देर पहले एक हजार चार सौ 33 अंकों के उछाल के साथ 55 हजार 959 पर था।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 435 अंक की वृद्धि के साथ 16 हजार 687 पर पहुंच गया। कच्‍चे तेल की कीमतें भी आज कुछ कम हुई। कल कच्‍चे तेल के भाव एक सौ डॉलर के पार पहुंच गये थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing