रुसी सैन्य जमावड़े के बीच अमरीका ने यूक्रेन को लगभग 90 टन सैन्य सहायता पहुंचाई

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसी सप्‍ताह यूक्रेन की यात्रा के दौरान आगाह किया था कि यूक्रेन पर रूसी हमले की स्थिति में अमरीका सख्‍त कदम उठाएगा।

यूक्रेन की सीमा पर रुसी सैन्य जमावड़े के बीच, अमरीका ने यूक्रेन को लगभग 90 टन युद्धक सामग्री पहुंचाई है। अमरीका ने यूक्रेन के लिए हाल में एक सैन्य पैकेज को मंज़ूरी दी है जिसमें गोली-बारुद और उन्नत हथियार शामिल हैं।

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसी सप्‍ताह यूक्रेन की यात्रा के दौरान आगाह किया था कि यूक्रेन पर रूसी हमले की स्थिति में अमरीका सख्‍त कदम उठाएगा।

रूस ने यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से इंकार किया है।

इस बीच, यूक्रेन पर रूस के किसी भी संभावित हमले को टालने के लिए अमरीका और रूस ने कूटनयिक प्रयास जारी रखने पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing