अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- पूरी आशंका है कि रूस अगले महीने यूक्रेन पर हमला कर सकता है

हालांकि रूस ने हमले की किसी योजना से इंकार किया है और कहा है कि अमरीका ने उसकी प्रमुख मांगे ठुकरा दी है जिससे यूक्रेन संकट के समाधान की सम्‍भावनाएं क्षीण हो गई है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इस बात की पूरी आशंका है कि रूस अगले महीने यूक्रेन पर हमला कर सकता है। उन्‍होंने कल यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की थी। व्‍हाइट हाऊस के राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्‍ता एमिली हॉर्न ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को पेपरलेस केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी

हालांकि रूस ने हमले की किसी योजना से इंकार किया है और कहा है कि अमरीका ने उसकी प्रमुख मांगे ठुकरा दी है जिससे यूक्रेन संकट के समाधान की सम्‍भावनाएं क्षीण हो गई है। इस बीच, रूस ने यू्क्रेन की सीमा पर हजारों की संख्‍या में सैनिक तैनात कर दिए हैं। इससे यूक्रेन पर हमले का खतरा पैदा हो गया है।

इसे भी पढ़ें : डॉ. वी अनंत नागेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त

अमरीका के राष्‍ट्रपति का कहना है कि वह कई बार यह बात दोहरा चुके है कि यूक्रेन को रूस से खतरा है। उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति को भरोसा दिलाया है कि रूस की ओर से किसी भी तरह के हमले की कार्रवाई होने पर अमरीका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर इसका करारा जवाब देगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing