उत्‍तर प्रदेश : सभी मंत्रियों और लोकसेवकों को अपनी चल-अचल सम्‍पत्ति की घोषणा करनी होगी

उत्‍तर प्रदेश में सभी मंत्रियों और लोकसेवकों को अपनी चल-अचल सम्‍पत्ति की घोषणा करनी होगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सरकार के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की।

उत्‍तर प्रदेश में सभी मंत्रियों और लोकसेवकों को अपनी चल-अचल सम्‍पत्ति की घोषणा करनी होगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सरकार के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की।

उच्‍चस्‍तरीय बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का आचरण स्‍वस्‍थ लोकतंत्र के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। इस भावना को ध्‍यान में रखकर सभी मंत्रियों और लोकसेवकों को स्‍वयं और अपने परिवार के सदस्‍यों के नाम सभी चल और अचल सम्‍पत्ति की सार्वजनिक घोषणा करनी चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने सभी मंत्रियों को यह निर्देश भी दिया कि सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में रहें। उन्‍हें व्‍यापक दौरे करने और रात को जिलों में ठहरने की सलाह भी दी गई।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing