Vaishno devi yatra : जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए श्रीमाता वैष्णो देवी तीर्थस्थल बोर्ड जल्दी ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन कार्ड की जल्दी ही शुरूआत करेगा। इस व्यवस्था से अभी तक जारी यात्रा पर्ची व्यवस्था प्रणाली समाप्त हो जाएगी।

कटरा में प्रतिवर्ष देशभर से तकरीबन एक करोड़ लोग पवित्र गुफा में श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं। तीर्थस्थल बोर्ड के मुख्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि इस कार्ड के जरिये तीर्थयात्रियों पर नजर रखी जा सकेगी और अपने समूह या परिजनों से बिछुड़ने वाले यात्रियों को तलाशा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रायोगिक तौर पर चल रहा है और इसे आने वाले सप्ताहों में यह कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यह कार्ड कटरा से त्रिकुट पर्वत पर स्थित भवन तक तेरह किलोमीटर की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ रहेगा।

उन्होंने बताया कि यह एकल प्रयोग कार्ड होगा और यात्रा की समाप्ति पर यात्रियों को इसे वापस करना होगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी और इसे जारी करने के लिए काउंटर स्थापित किए जाएंगे। प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार लोग कटरा से दर्शन करने के लिए भवन पहुंचते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing