दिग्गज कारोबारी और वेदांता के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी पोस्ट प्रेरणास्रोत का काम भी करती है। हाल ही में वेदांता के बोर्ड से जुड़ें नए नामों को लेकर अनिल अग्रवाल ने शाहरुख खान की मशहूर फिल्म का संदर्भ देते हुए अपनी राय रखी। देखें उनकी पोस्ट :

मैंने हाल ही में परिवार के साथ फिल्म ‘चकदे इंडिया’ देखी। मुझे ये ख़याल आया कि हॉकी के टॉप कप्तान और एक इंटेरप्रेन्योर में एक समानता होती है। उन दोनों के पास एक टीम है जो लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती है।

एक इंटेरप्रेन्योर होते हुए अगर आपको अपनी विनिंग टीम बनानी है, तो आपको हर सदस्य की मज़बूती ढूंढ़नी होगी…बिलकुल वैसे ही, जैसे उन्होंने फ़िल्म में दिखाया है। मैंने अपनी वो ड्रीम टीम वैसे ही बनायी जिसने वेदांता को लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर एनलिस्ट कराने में मेरी मदद की।

अगर आपको अपनी टीम को मजबूत बनाना है, तो आपको ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होगी जो अपनी विशेषज्ञता से तगड़ा गेम प्लान बना सकें। जब वेदांता को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने की बारी आयी, हमने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से जोड़ा: ब्राइयन गिल्बर्टसन, जिन्होंने वेदांता को लिस्ट कराने में हमारी मदद करी; माइकल फ़ाउल, KPMG के एक्स-चेयरमैन, आंकड़ों के एक्स्पर्ट; स्व. सर डेविड गोर-बूथ, हमारे पॉलिसी एक्स्पर्ट; सिन्थिया कारोल, कॉर्पोरेट गवर्नेंस एक्स्पर्ट, और ऐसे कई और लोग…

धीरे धीरे लोग हमारे साथ जुड़ते चले गए। हमारी मेहनत रंग लायी और हमें हमारा वर्ल्ड कप मिल गया। ऐसे ही, वेदांता का जन्म हुआ…

आप सबने एक युवा बिहारी लड़के के सपनों को सच कर दिया। मैं आपके योगदान के लिए हमेशा आभारी रहूँगा…

  • Website Designing