दिल्ली : भारत के हाइपर-वैल्‍यू ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म शॉप्‍सी ने आगामी त्‍योहारी सीज़न से पहले अपने पहले मैगा शॉपिंग कार्निवल – ‘ग्रैंड शॉप्‍सी मेला’ के आयोजन की घोषणा की है। 3 से 11 सितंबर, 2022 के दौरान की की अवधि में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स का लाभ मिलेगा और सारा अली खां होंगी शॉप्‍सी का चेहरा जो डील्‍स और ऑफर्स का लाभ उठाने की, खासतौर से त्‍योहारी अवसरों के आसपास, भारतीय ग्राहकों की इच्‍छाओं का प्रतिनिधित्‍व करती हैं।

यह प्‍लेटफार्म पूरे साल भर ग्राहकों के लिए सेल-जैसी कीमतें उपलब्‍ध कराता है, और इस तरह हर उस भारतीय ग्राहक के लिए गो-टू शॉपिंग डेस्टिनेशन है जो सिर्फ सेल के दौरान खरीदारी करने का इंतज़ार करते हैं। लेकिन अब शॉप्‍सी का सबसे बड़ा सेल इवेंट ‘ग्रैंड शॉप्‍सी मेला’ आगामी त्‍योहारों से पहले भारत की खरीदारी की आकांक्षा का पूरा करने के लिए हाजिर है। यह पहला मौका है जबकि शॉप्‍सी अपने सभी खरीदारों को अपने मंच पर एकजुट कर रहा है और ग्राहकों के लिए 150 मिलियन प्रोडक्‍ट्स तथा 150+ से अधिक कैटेगरीज़ में वैल्‍यू-बेस्‍ड डील्‍स से लाभ उठाने का अवसर होगा। इनमें ₹15 में घड़ी, ₹25 में साड़ी, ₹40 में कुर्ता, और ₹30 में टीशर्ट के अलावा और बहुत कुछ शामिल होगा।

आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड – न्‍यू बिज़नसेज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”हम ग्रैंड शॉप्‍सी मेला के पहले एडिशन को पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, यह मेला भारतीय ग्राहकों के लिए त्‍योहारी सीज़न के मद्देनज़र खरीदारी के अनुभवों को बेहतर बनाएगा। शॉप्‍सी के आधे से भी अधिक खरीदारर ई-कॉमर्स की दुनिया में नए हैं और हमारे 65% से भी ज्‍यादा उपभोक्‍ता आधार टियर 2 या अन्‍य छोटे शहरों से आते हैं, इसीलिए हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह सेल इवेंट सभी के लिए कुछ न कुछ अवश्‍य उपलब्‍ध कराने वाला हो। हमारे प्‍लेटफार्म पर पहली बार सभी विक्रेता एकजुट हो रहे हैं और उत्‍पादों की विस्‍तृत रेंज पर अविश्‍वसनीय पेशकश तथा जबर्दस्‍त डील्‍स लेकर आ रहे हैं ताकि त्‍योहारों से पहले हमारे ग्राहकों की खरीदारी की आवश्‍यकताएं पूरी हो सकें। हमें यकीन है कि हमारे ग्राहकों को अपने मनपसंद उत्‍पादों पर जोरदार डील्‍स पाकर खुशी होगी।”

शॉप्‍सी ने हाल में अपने लॉन्‍च के एक साल बाद इस साल 100 मिलियन यूज़र्स का आंकड़ा पार किया, जो कि 2023 के अंत में लक्षित समय सीमा से पहले ही हासिल कर लिया गया। प्‍लेटफार्म को ग्राहकों की बेहतर समझ (कस्‍टमर इन्‍साइट) के आधार पर संचालित किया जाता है और इसका फायदा यह होता है कि शॉप्‍सी अपने ग्राहकों के लिए, खासतौर से टियर 2+ शहरों में, किफायती दाम पर क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स की पेशकश करता है। पिछले छह महीनों के दौरान, शॉप्‍सी ने बिक्री की गई यूनिटों में 2.2X बढ़त दर्ज करायी है जबकि इसके उपभोक्‍ता आधार में 2.2X वृद्धि हुई है।

शॉप्‍सी का उद्देश्‍य ग्राहकों के लिए किफायती दामों पर ग्राहकों के लिए उत्‍पादों की व्‍यापक रेंज उपलब्‍ध कराते हुए वैल्‍यू-बेस्‍ड और भरोसेमंद प्‍लेटफार्म के तौर पर अपनी साख बनाना है। शॉप्‍सी ने ऐसी कम्‍युनिटी तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है जो देश में कॉमर्स की दुनिया में सही मायने में बराबरी लाती है। जुलाई 2021 में अपने लॉन्‍च के बाद से ही शॉप्‍सी ने डिजिटल कॉमर्स को भारतभर में सभी की पहुंच के भीतर लाने के लिए जीरो-कमिशन मार्केटप्‍लेस बनाया है। आज शॉप्‍सी के प्‍लेटफार्म पर 150 मिलियन से अधिक प्‍लेटफार्म और देशभर से 2.5 लाख से अधिक विक्रेता जुड़ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing