नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत महत्वपूर्ण पहल करते हुए नागपुर, बुटीबोरी स्थित कल्पतरु स्पेशल स्कूल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लिफ्ट और कंपाउंड वॉल निर्मित कराए गए है।

वेकोलि के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री जी. सीतारमण ने कल्पतरु स्पेशल स्कूल में इन कार्यों का लोकार्पण किया। वेकोलि के वित्तीय सहयोग से संपन्न इस परियोजना की कुल लागत ₹28.17 लाख (रूपए) रही।

लोकार्पण समारोह के दौरान अपने संबोधन में श्री जी. सीतारमण ने बताया कि उद्घाटित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रतिदिन 7 से 10 हजार लीटर अपशिष्ट जल को शुद्ध करेगा तथा इस जल को बागवानी हेतु उपयोग किया जाएगा। इस से विद्यालय परिसर स्वच्छ, हरित और पर्यावरणीय दृष्टि से संतुलित रहेगा।

उन्होंने कहा कि कंपाउंड वॉल से न केवल स्कूल की सीमाएं सुनिश्चित हुई हैं, बल्कि 118 छात्रों, 45 स्टाफ सदस्यों और दैनिक आगंतुकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण भी निर्मित हुआ है।

साथ ही, विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की सुविधा और गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए स्थापित लिफ्ट ने उनकी आवाजाही को सरल और गरिमापूर्ण बनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सीएसआर सहयोग के माध्यम से वेकोलि ने न केवल विद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी है, बल्कि विशेष बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करते हुए उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।

समारोह में गणमान्य अतिथियों से साथ स्कूल स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति रही।

ज्ञात हो कि कल्पतरु स्पेशल स्कूल का संचालन संध्या संवर्धन संस्था द्वारा किया जाता है, जो वर्ष 1993 से मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास और समग्र विकास के क्षेत्र में कार्यरत है।

वर्त्तमान में यह संस्था 118 से अधिक बच्चों को शिक्षा, थेरेपी और व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है, जिनमें ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम और मल्टीपल डिसेबिलिटी से पीड़ित बच्चे शामिल हैं। संस्था का उद्देश्य इन विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है।

  • Website Designing