उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री को राज्य में कोविड और टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कुछ अन्‍य मुददों पर भी चर्चा की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिले। उन्होंने कल नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं और अटकलों के बीच अचानक सीएम योगी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी से करीब डेढ़ घंटे तक उनकी बातचीत हुई।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की तस्वीर ट्वीट की है और समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त समय से उनके लिए थोड़ा वक्त निकाला, इसके लिए वो उनके आभारी हैं।

मई के आख़िर और जून की शुरुआत में आरएसएस और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी चला था। इस दौरान सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाओं के बीच दोनों स्तरों पर नेतृत्व परिवर्तन तक की चर्चा ज़ोर-शोर से रही। इस पूरे घटनाक्रम बाद दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ योगी की यह पहली मुलाक़ात हो रही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing