अगर आप WhatsApp के यूजर्स हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें एक नए स्कैम के बारे में पता चला है।

अगर आपने अनजाने में यह गलती कर दी , तो फिर समझिए आपका पूरा डेटा किसी दूसरे के हाथ में लग सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के एक मॉडिफाइड एंड्रायड वर्जन के बारे में पता चला है। इसको डाउनलोड करने पर यूजर्स के मोबाइल का कंट्रोल ले लेता है। इस खतरनाक वर्जन के बारे में साइबर सिक्योरिटी मेजर Kaspersky ने रिपोर्ट किया है।

रिर्सचरों का मानना है कि WhatsApp का मॉजिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 है। इसे ट्रोजन ट्रायडा (Trojan Triada) प्रभावित करता है। ऐसे ऐप यूजर्स को एडिशनल फीचर्स ऑफर करने का काम करते हैं जो ऑरिजनल वॉट्सऐप में नहीं मिलते हैं।

Kaspersky के मुताबिक, FMWhatsApp के नए वर्जन में ट्रोजन ट्रायडा है। इसके साथ एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) भी मौजूद है। ऐसे में Trojan से अफैक्टेड इस ऐप को लॉन्च करने पर ये डिवाइस के यूनिक डिवाइस आइडेंटिफाइर्स जैसे डिवाइस आईडी, सब्सक्राइबर आईडी, MAC एड्रेस को हासिल कर लेता है।

फिर यह पूरी डिटेल रिमोट सर्वर में भेज देता है। सर्वर के पास जानकारी पहुंचने पर यह डिवाइस को रजिस्टर कर लेता है। फिर यह ट्रोजन पेलेड को इनफेक्टेडेड डिवाइस को डाउनलोड कर देता है। इसके बाद यह कंटेंट को डिक्रिप्ट करके ऑपरेशन के लिए लॉन्च कर देता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह FMWhatsApp डिवाइस के SMS को रीड करने की परमिशन हासिल कर लेता है। इसके बाद यह बेहद आसान तरीके से पेड सब्सक्रिप्शन को सब्सक्राइब करके बैंक अकाउंट को साफ करने में लग जाता है।

 

  • Website Designing