WHO : कम प्रतिरोधी क्षमता वालों को कोविड वैक्‍सीन के अलावा अतिरिक्‍त डोज देने की सिफारिश

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कमजोर प्रतिरोधी क्षमता वाले लोगों को सभी अधिकृत कोविड-19 वैक्‍सीन के अलावा अतिरिक्‍त डोज देने की सिफारिश की है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कमजोर प्रतिरोधी क्षमता वाले लोगों को सभी अधिकृत कोविड-19 वैक्‍सीन के अलावा अतिरिक्‍त डोज देने की सिफारिश की है।

संगठन के प्रतिरोधक उपचार से जुड़े विशेषज्ञों के सलाहकार समूह ने कहा है कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अतिरिक्‍त डोज लेने की सलाह दी जा सकती है क्‍योंकि उनमें पहले दी गई वैक्‍सीन का प्रभाव कम रह सकता है। ऐसे लोगों को कोविड संक्रमण का भारी जोखिम रहता है।

सलाहकार समूह ने कहा है कि चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्‍सीन ले चुके 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 की अतिरिक्‍त डोज दी जानी चाहिए। विशेषज्ञों ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि वे आम जनता को अतिरिक्‍त तथाकथित बूस्‍टर डोज देने की सिफारिश नहीं कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing