यामाहा मोटर इंडिया ने देश में Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर किया लॉन्च, जानें कीमत

यामाहा मोटर इंडिया ने देश में एरोएक्स 155 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹ 1.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई पेशकश स्कूटर सेगमेंट के प्रीमियम सेंगमेंट में आई है.

यामाहा मोटर इंडिया ने देश में एरोएक्स 155 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹ 1.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई पेशकश स्कूटर सेगमेंट के प्रीमियम सेंगमेंट में आई है.

Aerox 155 ने अपना इंजन R15 से उधार लिया है, जबकि डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह काफी आकर्षक है. नया मैक्सी-स्कूटर सितंबर के अंत तक कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. यह तीन रंग विकल्प – रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें : ऑडी इंडिया ने भारत में नई ई-ट्रॉन GT की लॉन्च, जानें क्या है शुरुआती कीमत

2021 यामाहा Aerox 155 निश्चित रूप से सड़क पर मौजूद किसी भी अन्य स्कूटर से अलग दिखेगा. मैक्सी-स्कूटर को दुबले और आक्रामक लुक के साथ स्पोर्टी आयाम मिलते हैं. मॉडल में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट भी है.

यह एक उचित मैक्सी-स्कूटर है जहां फ़्लोरबोर्ड नही दिया गया है और मॉडल को एक साथ पकड़े के लिए एक्स सेंटर मोटिफ दिया गया है. स्कूटर 14 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है जिसमें मोटा 140 सेक्शन वाला पिछला टायर शामिल है.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing