कोरबा (आईपी न्यूज)। एसओएफ द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इसमें 50 छात्रों ने भागीदारी की। इंडस की कक्षा पहली की छात्रा सायसा सारा नरवाल एवं मिहिका मलिक ने अपनी बौध्दिक क्षमता का परिचय देते हुए जोनल रैंक-प्रथम, इंटरनेशनल रैंक-प्रथम, क्लास रैंक-प्रथम एवं इंटरनेशल गोल्ड मेडल के साथ ही आउटस्टैडिंग परफारमेंस सर्टिफिकेट के साथ ही विशेष उपहार प्राप्त किया।
इसी तरह आदित्य अभिराज परिडा को गोल्ड मेडल और पार्टिशिपेशन सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। कक्षा दूसरी के मोहम्मद इस्माल खान, कक्षा तीसरी की निकिता, कक्षा चैथी के पार्थनाथ, कक्षा पाचवीं के वशेष सिहाग एवं कक्षा दसवीं की कमलेश्वरी पटेल को गोल्ड मेडल मिला। पूर्वा साहू, शेषनाथ, कमलेश्वरी ने कहा कि गणित ओलंपियाड की परीक्षा देने से गणित के प्रति उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। छात्र मोहम्मद इस्माल खान, नितिका हेम्ब्राम, पार्थ नाथ, विशेष सिहाग ने कहा कि परीक्षा को देकर हमने यह जाना कि किताब में जो पढ़ा उसे व्यवहार में कैसे लाया जाए। परीक्षा की प्रभारी शिक्षिक श्रीमती सोनल मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर सभी बच्चे एक पाठ्यक्रम का अध्ययन करते हैं। इस स्तर की परीक्षाओं से बच्चों के द्वारा अर्जित ज्ञान का आंकलन राष्ट्रीय स्तर पर होता है तथा बच्चे को अन्य बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलता है। विद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता ने कहा कि हर छात्र में प्रतिभाओं का भंडार होता है। शिक्षक उन प्रतिभाओं को उभारता है। प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं में श्रेष्ठता स्थापित करती हैं। ओलंपियाड एक ऐसा मंच है जो राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को अपनी पहचान देता है। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।

  • Website Designing