कोरबा (आईपी न्यूज)। ‘‘खेल-कूद हमें आपस में जोड़ने, टीम भावना का विकास करने और चुनौतियों से जूझने के लिए साहस का संचार करने का काम करता है।‘‘ उक्त उद्गार एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में रंजन पी शाह, महाप्रबंधक, कुसमुण्डा क्षेत्र ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। श्री शाह ने आगे कहा कि एसईसीएल के सोलह क्षेत्रों की टीमों के खिलाड़ी पूरे एसईसीएल परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए हमें आत्मीयता से बाँधते हैं। उन्होंने विजेता टीम कोरबा क्षेत्र और उपविजेता टीम बिश्रामपुर क्षेत्र को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इनमें एसईसीएल के लिए चयनित खिलाड़ी हमेशा की तरह अपने उत्कृष्ट खेल-कौशल का परिचय देते हुए आगामी अंतर कम्पनी व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में हमारी कम्पनी का नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर एम पी सिंह, सदस्य, एसईसीएल संचालन समिति, अजय विश्वकर्मा एवं टिकेश्वर सिंह राठौर, सदस्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल, वी एम मनोहर, सदस्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति, एस एम झा, महाप्रबंधक (खनन), नितिन फिलिप, महाप्रबंधक (संचालन), आर पी खाण्डे, सिस्टा, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, आर एस यादव, डीएसपी, सूरजपुर, एच के चावड़ा, मुख्यालय प्रतिनिधि एसईसीएल, बिलासपुर, प्रमोद कुमार जैन, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कुसमुण्डा क्षेत्र के विभाग प्रमुखगण, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यगण, सिस्टा, कौन्सिल और इनमोसा के पदाधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों से शिरकत कर रहे खिलाड़ीगण, अधिकारी और कर्मचारीगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधीगण और गण्यमान्य नगरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर व्हॉलीबॉल में क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों, राजेश्वर सिंह, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ व्हॉलीबॉल संघ और नेशनल रेफरी, जयराम सिंह, नेशनल रेफरी और राम सुभग सिंह का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया। एसईसीएल व्हॉलीबॉल परिवार की ओर से भी वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश्वर सिंह, कुसमुण्डा क्षेत्र और रामनारायण यादव, हसदेव क्षेत्र का सम्मान किया गया।
इस तीन दिवसीय एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल चैदह टीमों ने भाग लिया। लीग-कम-नॉक आउट आधार पर सम्पन्न फाइनल मैच में कोरबा क्षेत्र ने बिश्रामपुर क्षेत्र को सीधे तीन सेटों में, लेकिन संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर हमेशा की तरह सिरमौर बना। बेस्ट स्मैशर का खिताब पंकज गर्ग, बिश्रामपुर क्षेत्र और बेस्ट स्टापर का खिताब ज्ञानेश तिलवंकर, कोरबा क्षेत्र ने हासिल किया। कुसमुण्डा क्षेत्र में खिलाड़ियों को व्हॉलीबॉल के दो कोर्टों में खेलने का आनन्द मिला। संजय सिंह, कोरबा क्षेत्र प्लेयर ऑफ द टुर्नामेण्ट बने। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ अनुवादक (राजभाषा) एवं आभार ज्ञापन ए डी टण्डन, प्रबंधक (कार्मिक), कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा ििकया गया।
ये थे निर्णायक
निर्णायकों के रूप में राजेश्वर सिंह, जयराम, खुशाल सिंह एवं कुणाल दास, कुसमुण्डा क्षेत्र, प्रमोद सिंह, गेवरा क्षेत्र, उजित निराला, कटघोरा, राजनाथ एवं एस एन दासगुप्ता, बिश्रामपुर क्षेत्र, रमेश सिंह एवं आलोक रंजन, हसदेव क्षेत्र, मनोज तिवारी एवं बृजमोहन तिवारी, जमुना-कोतमा क्षेत्र ने अमूल्य योगदान किया। मैदान व्यवस्था में राजेश्वर सिंह, सशपाल सिंह, निरंजन सिंह और वेंकट राव का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में प्रमोद स्वर्णकार, एस सी साहू, रामलाल कुजूर, खेल-कूद संगठक, तन्मय टाँक, रामकुमार, संतोष सारथी, हिमाचल, रामावतार, निखिल देवांगन, संजीव मिश्रा, सोनी दास, टीम एम पिल्लै, कमान सिंह, अजय उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह गजानन्द यादव, समीद खान, श्यामनारायण राम, अनवर हुसैन, कमलेश राठिया, दीपक गुप्ता, दिलीप, नौहर और रमेश देवांगन की भूमिका सराहनीय रही।

  • Website Designing