चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने अब तक तीन रजत और दो कांस्‍य पदक जीत लिए हैं। निशानेबाजी में भारत की मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का स्‍वर्ण चीन ने और कांस्‍य पदक मंगोलिया ने जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्‍पर्धा में रमिता ने कांस्य पदक हासिल किया।

रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल्‍स स्कल्स स्पर्धा में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रजत पदक जीता। अर्जुन और अरविंद ने इस जीत का श्रेय अपने संस्‍थान और पिछले चार वर्ष की अपनी मेहनत पर दिया।

रोइंग की पुरूष ऐट स्‍पर्धा में भी भारत ने रजत पदक जीता। रोइंग में भारत ने पुरूषों की पेयर स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक हासिल किया।

महिला क्रिकेट में भारत ने बाग्‍लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बाग्‍लादेश की पूरी टीम 17 ओवर और पांच गेंद में केवल 51 रन पर सिमट गई। जवाब में

भारत ने आठ ओवर और दो गेंद में केवल दो विकेट खोकर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में कल भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। पुरूष हॉकी में भारत ने उज्‍बेकिस्‍तान को 16-0 से पराजित किया। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को सिंगापुर से होगा।

पदक तालिका में भारत तीन रजत तीन कांस्‍य पदक के साथ तीसरे स्‍थान पर है। चीन 11 स्‍वर्ण पदक के साथ पहले नम्‍बर पर है। हांगकॉंग एक स्‍वर्ण लेकर दूसरे स्‍थान पर है।

  • Website Designing