शहडोल (IP News). एसईसीएल, जोहिला क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल संजीव मेहरा द्वारा सतत् ऑनलाइन परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक यंत्र (CAAQMS) का उदघाटन किया गया। उदघाटन समारोह में एचएस पाण्डे, महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र बतौर अध्यक्ष उपस्थित थे। इस समारोह का शुभारंभ पौधे रोपित कर किया गया।
संजीव मेहरा ने क्षेत्र में प्रदूषकों का स्तर कम एवं प्रदूषण मानक के अनुरूप होने का जिक्र करते हुए इस बात की भी सराहना की कि पूरे उमरिया जिले में यह एक मात्र यंत्र एसईसीएल, जोहिला क्षेत्र द्वारा स्थापित कराया गया है ।

इस यंत्र की स्थापना एसईसीएल जोहिला क्षेत्र नौरोजाबाद द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय भवन में की गई है। इस उपकरण की लागत लगभग पचास लाख रुपए है एवं यह मुम्बई स्थित कम्पनी मेसर्स इन्वायरमेन्ट एस0ए0 इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया है। पर्यावरण जनजागरण एवं जन-जागृति के उद्देश्य से यह उपकरण एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा स्थापित किया गया है।

इस उपकरण से उमरिया जिले की परिवेशीय वायु में 05 प्रदूषकों (पीएम-10,पीएम-2.5, सल्फर इाइ-आॅक्साइड, नाईट्ा्रेजन आॅक्साइड एवं कार्बन-मानोआॅक्साइड) की मात्रा का मापन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस उपकरण का डिसप्ले बोर्ड एनएच-43 (उमरिया-शहडोल मार्ग) पर स्थापित किया गया है। इस उपकरण की स्थापना से उमरिया जिले के नागरिकगण किसी भी समय यह देख पायेगें कि वायु गुणवत्ता में प्रदूषकों का स्तर क्या है।

इस यंत्र को मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के पर्यावरणीय सुरक्षा केंद्र से जोड़ा गया है ताकि ऑनलाइन मॉनिटर किया जा सके । उपरोक्त कार्यक्रम में जोहिला क्षेत्र के विभिन्न उपक्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुये, जिन्हें परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक यंत्र के कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया।

  • Website Designing