बिलासपुर, 07 मई। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल (SECL) ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सरकारी खजाने में रिकॉर्ड 17,474 करोड़ का योगदान दिया है। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के मुकाबले 3,024 करोड़ अधिक है।

एसईसीएल ने केन्द्र सरकार के खजाने में 10,000 करोड़ से अधिक जमा किए गए हैं, जिसमें 7600 करोड़ से अधिक का जीएसटी भुगतान शामिल है।

इसी तरह विभिन्न करों के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार को लगभग 5,883 करोड़ एवं मध्य प्रदेश सरकार को लगभग 1,472 करोड़ का भुगतान किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2023- 2024 में आयकर भुगतान लगभग दोगुना किया गया है।

यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष 2023- 2024 एसईसीएल के लिए ऐतिहासिक नतीजे वाला रहा है। कम्पनी ने 187 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जो कि स्थापना से किसी भी एक वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन है। एसईसीएल ने वार्षिक आधार पर लगातार दूसरे वर्ष 20 मिलियन टन से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की।

180.5 मिलियन टन कोयला उपभोक्ताओं को प्रेषित किया जिसमें सर्वाधिक 147.8 मिलियन टन (MT) कोयला देश के विद्युत संयंत्रों को भेजा गया, यह किसी एक वर्ष में कम्पनी द्वारा पावर सेक्टर को दिया गया सर्वाधिक डिस्पैच है। ओव्हर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) में कम्पनी ने ऐतिहासिक परिणाम दिए व 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 323.2 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर निष्कासित किया।

  • Website Designing