coal mines
coal mines

कोरबा (IP News). शनिवार को कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक की नीलामी के लिए प्राप्त हुईं बोलियों का तकनीकी परीक्षण का कार्य हुआ। 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक इलेक्ट्रोनिक आक्शन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कोयला मंत्रालय ने इलेक्ट्रोनिक आक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया है। 2 नवम्बर को 6 कोल ब्लाॅक के लिए इलेक्ट्रोनिक आक्शन होगा। 11 नवम्बर को नामांकित प्राधिकारी द्वारा अंतिम रूप से चयनित बोलीदाताओं की अनुशंसा केन्द्र सरकार को की जाएगी।

यहां बताना होगा कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी के लिए 41 कोयला खदानें चिन्हांकित की गई थीं। बाद में इनकी संख्या 38 की गई। अंतिम रूप से 21 कोल ब्लाॅक्स के लिए 76 बोलियां प्राप्त हुई हैं। अदानी इंटरप्राइजेस ने सर्वाधिक 7 कोल ब्लाॅक्स बांधा, चकला, गोर पालमा 4/1, गारे पालमा 4/7, गोंडुलपारा, राधिकापुर ईस्ट, राजहरा नार्थ मध्य व पूर्व के लिए बोलियां जमा की हैं। जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 5 कोल ब्लाॅक्स प्राप्त करने रूचि दिखाई है। आंध्रप्रदेश खनिज विकास निगम, अरबिंदो रियल्टी एंड इन्फ्रास्टक्चर प्रा. लि., ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्टीज लिमिटेड ने 4- 4 कोल ब्लाॅक के लिए बोलियां जमा की हैं। वेदांता लिमिटेड ने 3 तथा वेदांता की कंपनी बालको ने एक कोल ब्लाॅक के लिए बोली जमा की हैं।

दो सरकारी कंपनियां भी

दो सरकारी कंपनियों ने भी बोली जमा की है। इनमें आंध्रप्रदेश खनिज विकास निगम ने 4 खदान के लिए तथा पब्लिक सेक्टर की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड नालको ने एक खदान के लिए बोली जमा की है।

दो कोल ब्लाॅक के लिए 8-8 बोली

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित गारे पालमा 4/1 तथा मध्यप्रदेश में स्थित गोतीतोरिया पूर्व व पश्चिम कोल ब्लाॅक के लिए 8- 8 कंपनियों ने बोलियां जमा की हैं। झारखण्ड में स्थित उरमा पहाड़ीतोला एवं ब्रह्मदीहा कोल ब्लाॅक के लिए 6- 6 बोलियां मिली हैं।

देखें इलेक्ट्रोनिक आक्शन का शेड्यूल:

कोल ब्लाॅक की सूची:

खान बोलियों की संख्‍या
बंधा 3
ब्रह्मदीहा 6
चकला 3
चेंदीपाड़ा और चेंदीपाड़ा II 1
धीरौली 2
गरे पालमा IV/1 3
गरे पालमाIV/7 8
गोंदुलपाड़ा 4
गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम) 8
कूरालोई (ए) उत्‍तर 1
मार्की मंगली-II 3
राधिकापुर (पूर्व) 4
राधिकापुर (पश्चिम) 4
राजहारा उत्‍तर (केन्‍द्रीय और पूर्वी) 4
साहपुर (पूर्व) 4
साहपुर (पश्चिम) 4
सेरीगरहा 1
तकली-जेना-बेलोरा (उत्‍तर) और तकली-जेना-बेलोरा (दक्षिण) 2
उरमा पहाड़ीतोला 6
उरतन 2
उरतन उत्‍तर 3
कुल 76

 

बोलीदाता कंपनियों का नाम:

बोलीदाता का नाम प्रस्‍तुत की गई बोलियां
आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड 4
अडानी पावर रिसोर्स लिमिटेड 1
आदिकॉर्प एंटरप्राइसेस प्राइवेट लिमिटेड 1
अग्रवाल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
अलंकार ट्रेडलिंक्‍स प्राइवेट लिमिटेड 1
अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड 7
अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड 4
भारत एल्‍यूमिनियम कम्‍पनी लिमिटेड 1
बंसल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड 1
भूपति माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
बोल्‍डर स्‍टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड 1
चेंदीपाड़ा कोलीयरीज प्राइवेट लिमिटेड 1
चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड 2
कपरम बगरोडि़या लिमिटेड 1
डीबी पावर लिमिटेड 1
दिलीप बिल्‍डकोन लिमिटेड 1
ईएमआईएलमाइन्‍स एंड मिनरल्‍सरिसोर्सेस लिमिटेड 4
एवरडिलीवरलॉजिस्टिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड 1
फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड 1
गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड 5
इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड 2
इंस्‍पायर कंस्‍ट्रक्‍शन एंड कोल प्राइवेट लिमिटेड 1
जिंदल पावर लिमिटेड 2
जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड 2
जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 5
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील लिमिटेड 1
महावीर क्‍लीन फ्यूल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
नाल्‍को 1
एनडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड 1
नेट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 1
नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
न्‍यूवोको विस्‍तास कार्पोरेशन लिमिटेड 1
रिफेक्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड 1
सर्राफ ट्रेडिंग कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड 1
सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड 3
श्री जय बाबा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड 1
स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड 3
सनफ्लैग आयरन एंड स्‍टील कम्‍पनी लिमिटेड 2
वेदांता लिमिटेड 3
वैलस्‍पन स्‍टील लिमिटेड 1
याजदानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड 1
कुल बोलियां 76
  • Website Designing