नई दिल्ली (IP News). 14वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा- सीटीईटी की परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले, सीटीईटी परीक्षा इस साल 5 जुलाई को पूरे देश के एक सौ 12 शहरों में होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुरक्षित दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों के कारण परीक्षा अब एक सौ 35 शहरों में आयोजित की जाएगी। नए परीक्षा केन्‍द्रों में- लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधमसिंह नगर शामिल हैं। सीटीईटी की वेबसाइट डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डॉट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर शहरों की एक सूची भी उपलब्ध है।

कोविड-19 के कारण परीक्षार्थि‍यों की परेशानी को देखते हुए, केन्‍द्रीय शिक्षा बोर्ड ने उन्‍हें अपने शहर में एक और विकल्प देने का फैसला किया, जहां से वे सीटीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर को बदलना चाहते हैं, वे 7 नवंबर से 16 नवंबर तक सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

  • Website Designing