मुंबई (IP News). महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज कहा कि अर्नब गोस्‍वामी के खिलाफ की गई कार्रवाई न्‍यायालय के आदेश के पालन में की गई है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कोई भी व्‍यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।

श्री देशमुख ने पत्रकारों को बताया कि इन्‍टीनियर डिजाइनर अन्‍वय नाइक की पत्‍नी ने न्‍यायालय में अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने मामले की फिर से जांच कराये जाने की अनुमति दी। इसके बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उपयुक्‍त पाये जाने पर ही गोस्‍वामी को गिरफ्तार किया गया।

रिपब्लिक टी वी के प्रधान सम्‍पादक अर्नब गोस्‍वामी को 53 वर्षीय इंटीनियर डिजाइनर को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अलीबाग के पुलिस दल ने गोस्‍वामी को उनके निवास से गिरफ्तार किया।

  • Website Designing