कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन की सामान्य सभा की वार्षिक बैठक एवं प्रबंधकारिणी सभा का चुनाव होटल हरिमंगलम में सम्पन्न हुआ. इस दौरान छग ओलम्पिक एसोसिएशन की ओर से अतुल शुक्ला अध्यक्ष रायपुर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2021 से 2025 तक का होगा.

सभा मे प्रबंधकारिणी का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ जिसमें जिला ओलम्पिक एसोसिएशन से सम्बद्ध जिला खेल संघो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन की प्रबंध कारिणी में सर्वसम्मति से संरक्षक पद के लिए अशोक शर्मा उपायुक्त नगर पालिक निगम तथा दिनेश मोदी को चुना गया. इसी तररह अध्यक्ष पद के लिए नौशाद खान का र्निविरोध चयन हुआ. कार्यकारी अध्यक्ष एमवाई कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन अरोरा, उपाध्यक्ष पद हेतु अवधेश सिंह ठाकुर, गोपाल शर्मा, चन्द्रदीप शर्मा, नूतन सिंह, किशन अग्रवाल, धनंजय सिंग, विपिन गुप्ता, सचिव पद पर सुरेश क्रिस्टोफर, आफिस सेक्रेटरी पद तारकेश मिश्रा, सह सचिव पद पर कोरबा शेख मो. जावेद, सरोज राठौर, श्रीमती अंजू सिंग, सियाराम बंजारे, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग चुने गए.

कार्यकरिणी सदस्य के रूप में राम प्रसाद पासी, राधेश्याम साहू, कृष चैहान, विशाल दुबे, साधराम यादव, संजय तिवारी, कमलेश देवांगन, शत्रुघ्न तांती, मीडिया प्रभारी एसके सोनी को शामिल किया गया. विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के लिए वसंत शर्मा, जयराम सिंह, सतीश शर्मा, बीएस राव, सुजीत श्रीवास्तव, डी शेखर, सुजीत जॉन, आरएल विश्वकर्मा, आलोक गुहा, सत्येंद्र सिंघ, अजीत कुमार शर्मा, मनीषी सिंह, फिरोज अहमद का मनोनयन किया गया.

सभा की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिक निगम के उपायुक्त अशोक शर्मा ने कहा कि कोरबा जिले में लगातार खेल के विकास हेतु प्रयास जारी है। विगत दिनों इसके लिए समस्त खेल संघो की बैठक भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में गई थी जिसमे समस्त खेल संघो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने पाने सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित ओलम्पिक एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मिलजुल खेल एवं खिलाड़ियों के विकास सतत प्रयास करेंगे.

कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नौशाद खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा जिला में खेल के विकास के लिए असीम संभावनाएं है. ओलम्पिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर वे सभी खेल संघो के विकास हेतु कार्य करेंगे. सभी खेल संघो की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी एकत्र कर उनकी मूलभूत समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रख उचित समाधन निकलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. आभार प्रदर्शन चंद्रदीप शर्मा एवं मंच संचालन एसके सोनी ने किया.

  • Website Designing