राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने CCL सीएमडी से की मुलाकात

राजेश कुमार सिंह ने सीएमडी के समक्ष डालटेनगंज स्थित किसी अस्पताल को इमपैनल लिस्ट में रखने की मांग रखी।

Advertisement

धनबाद, 18 मई। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री एवं जबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष व सचिव सम्मिलित थे।

मुलाकात के दौरान श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। राजेश कुमार सिंह ने सीएमडी के समक्ष डालटेनगंज स्थित किसी अस्पताल को इमपैनल लिस्ट में रखने की मांग रखी। ताकी रजहरा कोलियरी के श्रमिकों को इलाज की समुचित सुविधा मिल सके।

सीएमडी से मुलाकात करने वालों में सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, तिला महतो, महेन्द्र यादव, देवपाल मुणडा, मुबारक खान, हलीम खान, कम्खया पांडे, गजेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, बीनोद सिंह, अमरजीत सिंह, जनमजय सिंह, अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, बालेश्वर शर्मा, चंदन बघेल, गणेश राम आदि शामिल थे।

 

Advertisement
Advertisement