कोरबा (आईपी न्यूज)। 4 नवम्बर को आनलाइन नीलामी प्रक्रिया के तहत जिंदल स्टील एंड पाॅवर जेएसपीएल ने गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक को प्राप्त किया था। इसके लिए जेएसपीएल ने सर्वाधिक 230 रुपए प्रति टन की बोली लगाई थी। कोयला मंत्रालय ने इस ब्लाॅक का आरक्षित मूल्य 150 रुपए प्रति टन निर्धारित किया गया था। इधर, खबर आ रही है कि जेएसपीएल की इस बोली प्रक्रिया को अस्वीकार किए जाने की तैयारी चल रही है। यदि ऐसा हुआ यह दूसरी बार होगा जब इस खदान की बोली को रिजेक्ट किया जाएगा। बोली प्रकिया में जेएसपीएल के अलावा जिंदल समूह की दूसरी कंपनी जेएसडब्ल्यू तथा वेदांता भी शामिल थी। गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है। घरघोड़ा तमनार क्षेत्र में स्थित इस कोल ब्लाॅक में 159.44 मिलियन टन कोयला भण्डारित है। यहां बताना होगा कि देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा कोल ब्लाॅक्स का आंबटन रद्द करने के बाद 2015 में गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में भाग लेते हुए वेदांता की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सर्वाधिक 1585 रुपए प्रति टन की बोली लगाई थी। बाद में कोयला मंत्रालय ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

  • Website Designing