कोरबा (आईपी न्यूज)।
जिस कोल ब्लाॅक के लिए वर्ष 2015 में बालको ने 1585 रुपए प्रति टन की बोली लगाई थी, उसे 230 प्रति टन मूल्य की दर से जेएसपीएल ने हासिल कर लिया है। यहां बताना होगा कि देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा कोल ब्लाॅक्स का आंबटन रद्द करने के बाद 2015 में गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में भाग लेते हुए वेदांता की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सर्वाधिक 1585 रुपए प्रति टन की बोली लगाई थी। बाद में कोयला मंत्रालय ने इसे अस्वीकार कर दिया था। चार साल बाद इसी खदान के लिए सोमवार को आॅनलाइन नीलामी प्रकिया हुई और गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक जिंदल स्टील एंड पाॅवर जेएसपीएल ने हासिल कर लिया। जेएसपीएल ने 230 रुपए प्रति टन की सर्वाधिक बोली लगा खदान अपने नाम की। कोयला मं़त्रालय ने इस ब्लाॅक का आरक्षित मूल्य 150 रुपए प्रति टन निर्धारित किया गया था। इधर, वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) इस मामले में पिछड़ गई है। बोली प्रकिया में जेएसपीएल के अलावा जिंदल समूह की दूसरी कंपनी जेएसडब्ल्यू तथा वेदांता भी शामिल थी। गारे पलमा 4/1 कोल ब्लाॅक छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है। घरघोड़ा तमनार क्षेत्र में स्थित इस कोल ब्लाॅक में 159.44 मिलियन टन कोयला भण्डारित है।

  • Website Designing