रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री और बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का दिल्ली में आज निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़े में संक्रमण की शिकायत थी. रांची में उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से पिछले दिनों दिल्ली ले जाया गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

राहुल गांधी ने निधन पर जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.

सीएम ने भी किया शोक प्रकट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि बेरमो से विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय राजेन्द्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मन आहत है. आज झारखण्ड ने एक कर्मठ नेता और सच्चा सेवक खो दिया. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

एयर एंबुलेंस से ले जाये गये थे दिल्ली

झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए 2 मई को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. इससे पहले रांची के बरियातू स्थित मां रामप्यारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों के मुताबिक उनके फेफड़े में इंफेक्शन था. हालत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था.

दिल्ली जाने से पूर्व रांची में सीएम ने की थी मुलाकात

झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह से रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मां राम प्यारी हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था.

इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व छठी बार विधायक

राजेंद्र प्रसाद सिंह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री और छह बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. वे कोल सेक्टर में बडे़ नेता के रुप में जाने जाते थे. बिहार में दो बार मंत्री के अलावा झारखंड में 2014 में हेमंत सोरेन की सरकार में ऊर्जा, स्वास्थ्य, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री रह चुके थे.

तीन साल पहले हुआ था ब्रेन स्ट्रोक

तीन साल पहले दिल्ली में इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में इन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मंच पर मौजूद थे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्वस्थ होकर श्री सिंह बेरमो लौटे थे. राजेंद्र प्रसाद सिंह इस बार के विधानसभा चुनाव में छठी बार बेरमो के विधायक बने थे. पिछले छह बार से इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष व इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे थे.

 

  • Website Designing