telecom-sector
telecom-sector

दूरसंचार स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी के लिए आज से बोलियां लगाई जाएंगी। इस बार यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। संचार मंत्रालय ने कहा है कि ये नीलामी 700, 800, 900, एक हजार 800, दो हजार 100, दो हजार 300 और दो हजार 500 मेगाहर्टज़ फ्रिक्‍वेन्‍सी बैंड के स्‍पैक्‍ट्रम के लिए होगी।

नीलामी के जरिये आवंटित स्‍पैक्‍ट्रम की वैधता 20 साल होगी। मंत्रालय के अनुसार  दो हजार 251 मेगाहर्टज से अधिक के स्‍पैक्‍ट्रम की  नीलामी की जाएगी जिसका अनुमानित मूल्‍य तीन लाख 92 हजार 332 करोड़ रुपए है।

मंत्रालय ने कहा कि स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी है और बोली लगाने में सफल रहने वालों को ही इसका आवंटन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केन्‍द्रीय कैबिनेट की बैठक में स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी के संचार मंत्रालय के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत व्‍यवसायिक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को स्‍पैक्‍ट्रम का आवंटन किया जाएगा।

नीलामी के जरिए स्‍पैक्‍ट्रम हासिल करने वाले दूरसंचार सेवा प्रदाता अपने नेटवर्क की क्षमता बढ़ा सकेंगे और कई नई कंपनियां भी इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगी।

  • Website Designing