कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरबा जिले के सबसे पुराने नगरीय निकाय कटघोरा में कांग्रेस की रणनीति असफल हुई हैै। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रतन मित्तल और भाजपा प्रत्याशी मुरली साहू, दोनों को बराबर 7-7 मत मिले। एक वोट निरंक रहा। टाॅस से अध्यक्ष पद का फैसला हुआ और किस्मत के सहारे रतन मित्तल को अध्यक्ष की कुर्सी मिली। यानि अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस अपनी संख्या 7 से आगे नहीं बढ़ा सकी। उपाध्यक्ष के चुनाव में तो कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ गई। पार्टी की ओर से इस पद के लिए वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद तथा कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के साले जय कंवर उम्मीदवार थे। परिणाम आया तो भाजपा के उपाध्यक्ष प्रत्याशी बजंरग पटेल ने 9 वोट के साथ जीत दर्ज कर ली। जय कंवर को 6 वोट ही मिले। यानि कांग्रेस से एक वोट क्रास होकर भाजपा के खाते में चला गया। माना जा रहा है कि क्षेत्र के कांग्रेसी नेता अपने पार्षदों सहित एक मात्र निर्दलीय को साधने और भाजपा में सेंधमारी करने में कामयाब नहीं हो सके। जबकि भाजपा ने यह कर दिखाया। बताया जा रहा है कि कटघोरा में चुनाव के प्रारंभ होने के दौरान उभरी गुटबाजी के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। नगर पंचायत, छुरीकला में भी कांग्रेस बहुमत में होने के बवाजूद उपाध्यक्ष पद पर अधिकृत उम्मीदवार को हार मिली थी।

  • Website Designing