रायपुर. राज्य में संचालित निजी स्कूलों की फीस निर्धारण के लिए बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में रखेगी। कैबिनेट के अनुमोदन के बाद इसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि समिति की बैठक में लोगों से मिले हजारों सुझावों पर विचार के बाद फीस निर्धारण का फार्मूला तैयार कर लिया गया है। अब कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम की अध्यक्षता में बनी उपसमिति को फीस निर्धारण करने के संबंध में शिक्षकोें, शिक्षाविद, पालक संघ और निजी स्कूल प्रबंधन से मिले हजारों सुझावों पर चर्चा के बाद निजी स्कूल की फीस तय करने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके अंतर्गत स्कूलों की व्यवस्था और अन्य बातों को देखते हुए अलग-अलग केटेगरी के अनुसार ही फीस तय होगी। सभी निजी स्कूलों में एक समिति होगी, जिसमें पालक, शिक्षाविद, स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल रहेंगे। यह कमेटी स्कूल की व्यवस्था, पढ़ाई का स्तर, स्कूल स्टाफ आदि के मापदण्ड के आधार पर फीस तय करेगी।

 

Source : HariBhoomi

  • Website Designing