महासमुंद (IP News).  ग्राम बिरकोनी में बन रहे हायरसेकेंडरी स्कूल भवन का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मंगलवार की शाम ग्राम बिरकोनी में निर्माणाधीन हायरसेकेंडरी स्कूल भवन का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। कालम की ढलाई में नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री सिन्हा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद इसके कार्यपालन अभियंता श्री सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की।

उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर कालम को तोड़वाकर पुनः निर्माण कराया जाएगा। इधर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य यतेंद्र साहू, अरूण चंद्राकर, चंदन चंद्राकर, बलराम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, मानिक साहू आदि मौजूद थे।

  • Website Designing