रायपुर (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज में अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा में रायपुर रिजन की टीम विजेता तथा कोरबा पूर्व की टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा का आयोजन यूनियन क्लब में किया गया। स्पर्धा के अंतिम दिन कंपनी के चेयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शुुक्ला ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर कोई न कोई हुनर होता है, जरूरत उसे निखारने की होती है। अपने हुनर से स्वयं का व्यक्तित्व निखारते हैं, वहीं दूसरो को प्रेरित भी करते हंै। खेल हर व्यक्ति को तनाव से मुक्त करता है।
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने की। स्पर्धा में पावर कंपनीज के सात क्षेत्रों कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर सेंट्रल व रायपुर रीजन की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा के दौरान 35 खिलाड़ियों के बीच कुल 70 मैच हुए।
लॉन टेनिस के टीम इवेन्ट में रायपुर क्षेत्र के सर्वश्री आरके बंछोर, सतीश शर्मा, एहतेशाम उलहक, पवन ओगले और टीके दिल्लीवार ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उपविजेता टीम कोरबा पूर्व के शशिकांत सोनपुरे और बीके साव ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। ओपन डबल्स में आरके बंछोर व सतीश शर्मा विजता रहे तथा बीके साव एवं एस सोनपुरे उपविजेता रहे। ओपन सिंगल में दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेराय विजेता और हर्षल विश्वकर्मा कोरबा उपविजेता रहे। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष श्री शुक्ला तथा प्रबंध निदेशक श्री हक ने प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किये। समापन अवसर पर कार्यपालक निदेशक एमएस चैहान, कैलाश नारनवरे, केएस मनोठिया, मुख्य अभियंता आरए पाठक, आरके बंछोर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकर नायडू ने किया।

  • Website Designing