SBI
SBI

नई द‍िल्‍ली: अपने कारोबार को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बड़े काम की स्कीम है। इसमें आपको वित्तीय मदद मिल जाती है। तो अगर आप भी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से ई-मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। एसबीआई बिना किसी डाक्यूमेंट के 50000 रु का लोन दे रहा है।

जी हां देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक लोन मात्र 3 मिनट में दे रहा है। एसबीआई के किसी भी ब्रांच में गए बगैर ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा वह भी बिना किसी डाक्यूमेंट के। तो चलि‍ए आपको ई-मुद्रा लोन और इसमें आवेदन के बारे में सब कुछ बताते है।

क्या है मुद्रा लोन

मुद्रा लोन का मतलब है माइक्र यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी। इसके गाइडेंस में बैंकों की तरफ से माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (एमएसएमई) को लोन दिए जाते हैं। मुद्रा स्कीम के तहत छोटे और मध्यम आकार के कारोबारियों या यूनिट को जरूरी लोन दिए जाते हैं। अगर आप एसबीआई में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट होल्डर हैं तो आप एसबीआई से 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन ले सकते हैं। ई-मुद्रा लोन के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ई-मुद्रा की विशेषताएं

  • लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए। एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
  • अधिकतम ऋण पात्रता राशि-रुपये 1.00 लाख।
  • अधिकतम ऋण अवधि- 5 वर्ष।
  • बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार
  • रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता।
  • रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा। 
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए योग्यता
  • ऑनलाइन यह लोन लेने के लिए कुछ तय मानक हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको एक छोटा उद्यमी होना चाहिए।
  • एसबीआई में आपका सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट कम से कम छह माह पुराना होना चाहिए। बता दें कि लोन पीरियड मैक्सिमम पांच सालों के लिए है।
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन के तहत अगर आप अप्लाई करते हैं तो 50 हजार रुपए का लोन घर बैठे ऑनलाइन पा सकते हैं। इसमें आप मैक्सिमम एक लाख रुपए तक भी लोन ले सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए ब्रांच आना पड़ेगा। 
  • 50000 से ज्‍यादा के लोन के लि‍ए इन दस्तावेज की जरुरत

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रख लें तो आपको ही सुविधा होगी। ये डॉक्यूमेंट हैं-

  • सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट नंबर और ब्रांच की डीटेल तैयार रखें
  • आप जो भी व्यवसाय या कारोबार चलाते हैं, उसका प्रमाण-पत्र
  • आपके बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए
  • जाति की जानकारी (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक) से जुड़े डॉक्यूमेंट
  • जीएसटीएन नंबर और इंडस्ट्री आधार नंबर
  • दुकान या यूनिट का प्रमाण-पत्र
  • 50,000 से 1 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। लोन स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।
  • Website Designing