BMS
BMS

कोरबा (IP News). किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच बीएमएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने कहा कि इस आंदोलन के पीछे देशविरोधी ताकते हैं, जो आंदोलन को अराजकता की ओर मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ अराजकतत्व और राजनीतिक दल भी इसमें शामिल हैं। भारतीय किसान संघ ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि भारत बंद को उनका किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं हैं। संघ ने बंद के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को सजग रहने कहा है ताकि कुछ अप्रिय वारदात न घटित हो।

भारतीय किसान संघ ने सवाल किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को निरस्त करके पहले जैसी स्थिति रहेगी ऐसा प्रावधान किया है, फिर आंदोलन क्यूं किया जा रहा है ? भारतीय किसान संघ तीनों केंद्रीय बिलों को वापस लेने का नहीं, बल्कि उसमे संशोधन की मांग करता है। संघ ने केंद्र सरकार के समक्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे खरीदी न हो, कृषि न्यायालय स्थापित हो, व्यापारियो से किसान के राशि की ग्यारंटी मिले आदि मांग रखी है।

  • Website Designing