BMS
BMS

कोरबा (IP News). भारतीय मजदूर संघ अब विनिवेश- निजीकरण को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ सीधे मोर्चा लेने की तैयारी में है। केन्द्र की विनिवेश, निजीकरण और विमुद्रीकरण नीतियों के विरूद्ध कार्य योजना तैयार करने हैदराबाद में 25 एवं 26 फरवरी को दो दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में वित्तीय सेवाओं, इंजीनियरिंग, कोयला, गैर कोयला, इस्पात, शिपयार्ड, हवाई अड्डों, बिजली, दूरसंचार, तेल, रक्षा, रेलवे आदि क्षेत्रों से 40 वरिष्ठ स्तर के बीएमएस पदाधिकारी, सदस्य सम्मिलित होंगे।

यहां बताना होगा आरएसएस से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ निरंतर मोदी सरकार की पब्लिक सेक्टर्स के विनिवेश व निजीकरण नीति की मुखालफत करता रहा है। आरएसएस का अंग होने के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार बीएमएस के विरोध को दरकिनार कर रही है। पब्लिक सेक्टर व अन्य सरकारी कंपनियों विनिवेश व निजीकरण को लेकर बीएमएस ने कई आंदोलन भी किए हैं। हैदराबाद में होने जा रही है बैठक में केन्द्र की इन नीतियों के विरोध को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। देखना यह होगा कि इस दफे बीएमएस केन्द्र पर दबाव बना पाता है या नहीं।

  • Website Designing