पाकिस्‍तान में ब्‍लूचिस्‍तान की राजधानी क्‍वेटा में एक पंचसितारा होटल में हुए बम विस्‍फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और ग्‍यारह लोग घायल हो गए। पाकिस्‍तानी तालिबान ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है। पाकिस्‍तान में चीन के राजदूत को लक्ष्‍य बनाकर हमला किया गया था। होटल में सरकारी अधिकारी और कई गण्‍यमान्‍य लोग ठहरते हैं। पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि यह विस्‍फोटक से लदी एक कार से होटल में विस्‍फोट किया गया। उन्‍होंने बताया कि चीन के राजदूत नॉन रोंग घटना के समय एकअन्‍य कार्यक्रम में थे और होटल में मौजूद नहीं थे। ब्‍लूचिस्‍तान के प्रांतीय गृहमंत्री जियाउल्‍लाह लेंगो ने बताया कि चीनी राजदूत इस घटना से वि‍चलित नहीं हैं और आज उनका क्‍वेटा दौरा सम्‍पन्‍न होगा।

ब्‍लूचिस्‍तान लम्‍बे समय से अलगाववादी उग्रवाद का केन्‍द्र रहा है। हाल के महीनों में पाकिस्‍तान तालिबान ने अफगानिस्‍तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में हमले तेज कर दिये हैं। उग्रवादी पाकिस्‍तान से आजादी की मांग कर रहे हैं और क्षेत्र में चीन की आधारभूत ढांचों की परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं।

  • Website Designing