कोरबा, 30 अप्रेल। हसदेव ताप विद्युत गृह (Hasdev Thermal Power Station) से अप्रैल में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।

संयंत्र से अधीक्षण अभियंता अनील कुमार भावसार, कार्यपालन अभियंता चंद्रशेखर बघेल, कनिष्ठ अभियंता लखन लाल पटेल, वरिष्ठ पर्यवेक्षक साहेब लाल कर्ष, गौरी नाथ चतुरेश, चैतराम उईके एवं गोपाल कृष्ण कंवर, कनिष्ठ पर्यवेक्षक राम गोपाल गुप्ता एवं नारायण सिंह कमल, फायरमैन नरेन्द्र कुमार झारिया तथा संयंत्र परि. श्रेणी- दो- शेख करीम अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सम्मान में समारोह का आयोजन इरेक्टर हॉस्टल, कोरबा पश्चिम में हुआ।

कार्यक्रम संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर कुमार पंड्या, एमएस खान, एमके गुप्ता तथा वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संयंत्र प्रमुख व मंचस्थ विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र व कलाई घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।

संजय शर्मा ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी साथियों के दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामनाओं के साथ संस्थान के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को सराहते हुए कहा कि आप सभी ने अपने कार्य को निष्ठा व लगन से करते हुए हमारे संयंत्र की सेवा की हैं। आपका अनुभव, अनुशासन व संयंत्र में कार्य करने की शैली हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगी।

सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने सेवाकाल के अनुभवों को सभागृह में उपस्थित लोगों के साथ साझा करते हुए संयंत्र की उन्नति एवं प्रगति तथा कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के सुखी एवं समृद्ध जीवन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र साहू द्वारा किया गया।

  • Website Designing