मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) नेक्सन ईवी को प्रदर्शित किया। इसे कुछ सप्ताह के भीतर ही बाजार में बिक्री के लिये पेश किया जायेगा।

कंपनी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को उसके सबसे लोकप्रिय एसयूवी नेक्सन के आधार पर तैयार किया गया है और यह जिपट्रॉन प्रौद्योगिकी से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 300 किलोमीटर चलने में सक्षम है तथा महज 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर सकता है।

कंपनी ने कहा कि नेक्सन ईवी की अग्रिम बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि उसने वाहन की कीमत या डिलिवरी की तारीख की जानकारी नहीं दी। कीमत के बारे में कंपनी ने कहा कि नेक्सन ईवी एएमटी संस्करण से करीब 20 प्रतिशत महंगा होगा। अत: इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है।

  • Website Designing