नई दिल्ली (IP News). भारतीय सेना ने सिक्‍योर एप्‍लीकेशन फॉर इंटरनेट-एसएआई नाम से एक सुरक्षित और आसान मैसेजिंग ऐप विकसित किया है। इस ऐप के जरिए एंड्रॉएड प्‍लेटफार्म पर सुरक्षित वॉयस, टैक्‍स्‍ट और वीडिया कॉल सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।

ये मॉडल व्‍हाटसऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस जैसे मैसेजिंग ऐप की तरह है। इसमें मैसेजिंग के लिए सुरक्षित प्रोटोकॉल हैं। इसमें स्‍थानीय इन हाउस सर्वर और कोडिंग की सुरक्षित व्‍यवस्‍था है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एसएआई ऐप से सेनाओं के बीच सुरक्षित ढंग से संदेश भेजे जा सकेंगे। रक्षामंत्री ने यह ऐप विकसित करने के लिए कर्नल साई शंकर की प्रशंसा की।

  • Website Designing