पश्चिम बंगाल का चुनाव एक तरफ तृणमूल और बीजेपी के बीच की सीधी लड़ाई है, तो वहीं अब चुनाव आयोग भी इसमें कूदता नजर आ रहा है। ममता बनर्जी के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया। यह आदेश सोमवार रात से लागू हो गया है। ममता बनर्जी कल रात (मंगलवार रात) 8 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकतीं।

चुनाव आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी ने अपने एक बयान के जरिए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि सभी सबूतों और आरोपों के मद्देनजर यह पाया गया कि ममता बनर्जी का बयान भड़काऊ था और इससे पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी।

चुनाव आयोग के इस आदेश को तृणमूल कांग्रेस ने असंवैधानिक करार दिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि आयोग के इस असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक आदेश के खिलाफ वह कल (मंगलवार को) कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने धरना देंगी।

वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आयोग के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ममता पर आयोग की कार्रवाई लोकतंत्र के लिए काला दिन है।

  • Website Designing