यूरोपीय संघ के कई देशों में आज कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण की शुरूआत कर दी गई। इटली में एक नर्स, एक प्रोफेसर और एक चिकित्सक को रोम के लज्जारो स्पालानजानी अस्पताल में यह टीका दिया गया। स्पेन में गुवादालाजारा के लॉस ओमस नर्सिंगहोम में टीका लगाना शुरू किया गया। चेक गणराज्य में प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबीस पहले टीका लेने वाले लोगों में शामिल रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण की शुरूआत हुई। जर्मनी में वृद्धाश्रम में कल एक सौ एक वर्षीय एडिथ क्वाईजाला को सबसे पहले वैक्सीन की दो खुराक दी गई। हंगरी के साउथ पेस्ट में डॉक्टर एरिने कर्टेज् को टीका लगाया गया। स्लोवाकिया में एक महामारी विशेषज्ञ ने पहला टीका लगवाया। यूरोपीय संघ के देशों को फाइजर बायो एनटेक वैक्सीन की पहली खेप के अंतर्गत दस हजार खुराक उपलब्ध कराई गई है।

  • Website Designing