नई दिल्ली। पूरे देश में रमजान का मुकद्दस महीना शनिवार से शुरू होगा। देश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार शाम रमजान का चांद नजर आ गया। उलेमा ने कोरोना वायरस को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से घरों में ही इबादत करने की अपील की है।
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा, ‘मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली में कल पहला रोजा होगा।’
पीएम और उप राष्ट्रपति ने दी मुबारकबाद
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री ने भी शुक्रवार को रमजान की मुबारकबाद देते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे घरों पर इबादत करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए दुआ करें। पीएम ने रमजान मुबारक, उन्होंने लिखा कि मैं सभी की सुरक्षा की कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए। हम कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करते हैं और एक स्वस्थ ग्रह बनाते हैं।

  • Website Designing