नई दिल्ली। 1997 सहारा कप का दूसरा मैच खेला जा रहा था, इस मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक को इतना गुस्सा आ गया था कि वो फब्ती कसने वाले एक फैन से लड़ने पहुंच गए थे। उस मैच के दौरान इंजमाम को कुछ लोग ‘आलू…’ कह रहे थे, जिसके बाद इंजमाम गुस्से में आ गए थे। इस किस्से का एक और पहलू उनके साथी खिलाड़ी रहे वकार यूनिस ने सुनाया है। वकार के मुताबिक इंजमाम को गुस्सा तब आया था, जब उस फैन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी को लेकर अश्लील कमेंट्स किए थे।

उस समय अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे। इंजमाम उस समय इतने गुस्से में आ गए थे कि भीड़ में घुसकर उस फैन को घसीटते हुए मैदान की ओर लेकर आ गए थे। भारतीय फैन के साथ इंजमाम की वो झड़प अभी तक लोगों को याद है। फैन को जब इंजमाम के कब्जे से बचाया गया, तब इंजी बैट लेकर उस फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े थे। वकार ने इस किस्से के 23 साल बाद खुलासा किया है कि इंजमाम खुद की वजह से नहीं बल्कि अजहरुद्दीन की वजह से उस फैन से लड़ने पहुंच गए थे।

एक पॉडकास्ट शो पर वकार ने कहा, ‘हां, वहां कोई उसको ‘आलू’ कहकर बुला रहा था, लेकिन उस भीड़ में एक व्यक्ति था जो अजहर की पत्नी के लिए फब्तियां कस रहा था। मुझे लगता है कि वो काफी बकवास बोल रहे थे। इंजमाम तो इंजमाम हैं, उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। जैसा कि मैं बता चुका हूं कि उन दिनों दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ऑफ द फील्ड काफी अच्छी दोस्ती होती थी और एक-दूसरे के लिए काफी सम्मान होता था।’

वकार ने बताया कि इंजमाम उसी दोस्ती की वजह से उस फैन से लड़ने पहुंच गए थे।  उन्होंने कहा, ‘हम फील्ड पर काफी कड़ा मुकाबला करते थे, लेकिन जब बात दोस्ती की आती थी तो हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे से रहते थे। वहां कोई था जो अजहर की पत्नी के लिए कमेंट कर रहा था, सही बताऊं तो मुझे भी बहुत अच्छे से पता नहीं कि क्या कुछ हुआ था। उसने कप्तान से कहकर अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई और फिर 12वें खिलाड़ी से मैदान पर बैट मंगवाया। वो बैट लेकर उस फैन की ओर दौड़ पड़ा और उसको लेकर नीचे मैदान तक आ गया।’

इस किस्से के बाद इंजमाम को दो वनडे इंटरनैशनल मैचों के लिए बैन कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘इंजमाम को उस किस्से के लिए सजा झेलनी पड़ी थी, इंजी ने इसके लिए माफी मांगी थी और कोर्ट गए थे। अजहर को आगे आकर उस भारतीय फैन से बात करनी पड़ी थी। उन्होंने कोर्ट के बाहर की सब सेटल कर लिया। जो हुआ वो गलत था लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि कैसे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खड़े रहते थे।’

 

 

Source : Hindustan

  • Website Designing