????????????????????????????????????

 

कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। डा. गुप्ता को विशेष रूप से इंडियन स्कूल लीडर्स कार्निवाल- 2019 हेतु आमंत्रित किया गया है। यह कार्निवाल 27 से 30 दिसम्बर तक नासिक महाराष्ट्र में होने जा रहा है। इसमें देशभर से ख्यातिलब्ध शिक्षाविद्, विचारक, क्रिएटर्स इत्यादि सम्मिलित होंगे तथा ‘द ज्वाय आॅफ लर्निंग थ्रू प्रेक्टिकल एक्सपीरिएंस विषय पर अपने विचारर प्रस्तुत करेंगे। आईपीएस के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता भी आमंत्रित वक्ताओं में शामिल हैं। वे प्रायोगिक अनुभव द्वारा सीखने का आनंद विषय पर अपने विचार रखेंगे।
इस सम्मान से नवाजे जाएंगे
डा. संजय गुप्ता को विजनरी लीडर अवार्ड- 2019 से भी सम्मानित किया जाएगा। इधर, डा. गुप्ता ने कहा कि सुनिश्चित तौर पर आज सर्वत्र प्रतियोगिता का माहौल एवं प्रतिस्पर्धा का वातावरण है। हमें किसी भी ज्ञान को यदि ताउम्र ग्रहण, करना है तो हमें करके एवं आनंदित होकर सीखने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीखने का वातावरण विद्यालय में सर्वत्र रहता है। जरूरत है तो सिर्फ विद्यार्थियों में रूचि जागृत कर उनकी प्रतिभा को तराशने की।

  • Website Designing