HTPP WEST
HTPP WEST

कोरबा (IP News). वित्तीय वर्ष 2020-21 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ना पड़ा है। थर्मल एवं हाइड्रो सहित 20,900 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का टारगेट सेट था। इसके मुकाबले 18,808.09 मिलियन यूनिट बिजली तैयार की जा सकी। कंपनी का प्लांट लोड फैक्टर (PLF) भी टारगेट से कम 69.03 प्रतिशत रहा। पीएलएफ का लक्ष्य 76.54 फीसदी निर्धारित था।

देखें संयंत्रवार उत्पादन:

  • डीएसपीएम: लक्ष्य – 3700, उत्पादन – 3336.92
  • कोरबा पूर्व: लक्ष्य – 700, उत्पादन – 975.72
  • कोरबा पश्चिम: लक्ष्य – 9250, उत्पादन – 9366.89
  • मड़वा: लक्ष्य – 7000, उत्पादन – 4709.43
  • बांगो (जल विद्युत): लक्ष्य – 250, उत्पादन – 419.13

नोट: सभी आंकड़े मिलियन यूनिट में हैं, कोरबा पूर्व की इकाइयों से 01 जनवरी, 2021 से उत्पादन बंद हो चुका है।

  • Website Designing