विश्‍व बैंक ने बांग्‍लादेश को कोविड महामारी से निपटने और भविष्‍य में इससे उत्‍पन्‍न संकट तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक अरब डॉलर की वित्‍तीय सहायता दी है। कोविड आपात कार्रवाई और महामारी से निपटने की तैयारी के लिए बांग्‍लादेश को पचास करोड डॉलर मिले है, जिससे पांच करोड चालीस लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

इससे सरकार को टीकों की खरीद और भंडारण सुविधाएं बढाने तथा टीकों के वितरण में मदद मिलेगी। बांग्‍लादेश को पचास करोड डॉलर की एक और किस्‍त निजी निवेश तथा डिजीटल उद्यमिता परियोजना के लिए दी गई है। इससे बांग्‍लादेश को दो अरब डॉलर के प्रत्‍यक्ष निजी निवेश आकर्षित करने और सामाजिक तथा पर्यावरण संबंधी मानदंडों को बढावा देने में मदद मिलेगी।

  • Website Designing