मुंबई (आईपी न्यूज)। वेदांता लिमिटेड में नियोजित 13 प्रबंधकों को पीपुल बिजनेस द्वारा ग्रेट मैनेजर्स अवार्ड्स- 2019 से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा वेदांता की दो कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस और भारत एल्यूमिनियम लिमिटेड (बालको) ने भी इसी पुरस्कार में शीर्ष 20 कंपनियों की सूची में स्थान प्राप्त किया है। ग्रेट मैनेजर्स अवार्ड्स- 2019 की दौड़ में देशभर की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लगभग 3000 उच्च-क्षमता वाले प्रबंधक शामिल थे। पुरस्कार की सूची में 50 प्रबंधकों ने स्थान बनाया। इसमें 13 प्रबंधक वेदांता लिमिटेड से हैं। नामित प्रबंधकों का मूल्यांकन आर- ओपीटीआई मॉडल पर आधारित प्रमुख प्रबंधकीय मानदंडों पर किया गया था। मूल्यांकन के साथ-साथ उद्योग के विशेषज्ञों के साक्षात्कार भी शामिल थे। वेदांता की ग्रुप सीएचआरओ मधु श्रीवास्तव ने कहा, हमें अपने लीडर्स पर बहुत गर्व है जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में हंट फॉर ग्रेट मैनेजर्स की सूची में चुना गया है। साथ ही शीर्ष 20 कंपनियों की सूची में वेदांता की दो कंपनियां शामिल हुईं।
इन्हें मिला पुरस्कार
प्रवीण पुरोहित, विजय इंगोले, सुजीत किस्पोट्टा, जाजनेश्वर दास, रितुब्रत रे, रोहित सोनी, विनोद कुमार, मुथिर खारूसी, हितेश वैद, राजेश मोहता, ए सुमति, मानसी चैहान और कविता सिंह।

  • Website Designing