Gold
Gold

नई द‍िल्‍ली: आज सोना सस्‍ता हो गया है। एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सोने-चांदी की कीमत में गिरावट पर आई है। एक दिन चढ़ने के बाद ही सोने-चांदी के भाव गिर गए।

शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट गिरावट के साथ खुले। 24 कैरेट सोना जहां 51000 के नीचे आ गया, वहीं चांदी के रेट में 677 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। आज आखिरी कारोबारी दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 293 रुपए नीचे गिरकर 50929 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, और चांदी की कीमत 677 रुपए नीचे लुढ़ककर 64711 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोना 51000 रु प्रति 10 ग्राम के नीचे, चांदी की चमक पड़ी फीकी

देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी कतिए गए रेट के मुताबिक आज 26 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50929 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 50725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 38197 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को जहां चांदी की कीमत 63074 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को इसमें 677 रुपए की ग‍िरावट के बाद चांदी 64711 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

सोने के रेट में गिरावट की वजह

बात करें अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की तो यहां पर सोने के दाम गिरकर करीब 1950 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए हैं। अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती लौटी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से सोने के रेट गिर रहे हैं। बता दें कि आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं।

सोना दिवाली तक 70 हजारी हो सकता

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रेकॉर्ड बनाएगा। वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि वर्तमान में आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालात के मद्देनजर इसकी पूरी संभावना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए। उनका कहना है कि अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकॉनमी में सुधार में अभी काफी समय है। तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी।

  • Website Designing