कोरबा (आईपी न्यूज)। बिलासपुर प्रक्षेत्रीय वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालको के चोटिया कोयला खदान ने तीन पुरस्कार जीते। माइन सर्वे एंड प्लांस श्रेणी में बालको ने प्रथम पुरस्कार जीता। ठेका कामगारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार दिया गया। माइनिंग सरदार मोहन शर्मा ने माइनिंग सरदार ट्रेड टेस्ट श्रेणी मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह जमुना कोतमा में आयोजित हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में बालको के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण महाप्रबंधक कृष्णा व्ही. कुलकर्णी और चोटिया खान सह महाप्रबंधक विजय जैन सहित अनेक बालको अधिकारी मौजूद थे।
बालको के चोटिया कोयला खदान में सुरक्षा पखवाड़ा 6 से 20 जनवरी, 2020 तक धूमधाम से आयोजित किया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के मार्गदर्शन में आयोजित पखवाड़े के दौरान बिलासपुर प्रक्षेत्रीय अनेक कोयला खदानों के सदस्यों ने बालको की सुरक्षित कार्य शैली और औद्योगिक सुरक्षा मानदंडों का अवलोकन किया। सदस्यों ने औद्योगिक सुरक्षा में उत्तरोत्तर प्रगति की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

  • Website Designing