भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष के अप्रैल से सितम्बर के प्रथम छःमाही अवधि में किया उत्पादन के कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया है ।
ब्लास्ट फर्नेस-8 “महामाया” ने अप्रैल से सितम्बर 2020 की प्रथम छःमाही की अवधि के दौरान संचयी हॉट मेटल उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज किया है। वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल से सितम्बर, 2020 प्रथम छःमाही के दौरान ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 11,84,660 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जिसके परिणाम स्वरूप ब्लास्ट फर्नेस-8 ने विगत वर्षों अप्रैल से सितम्बर 2019 में 11,14,917 टन और अप्रैल से सितम्बर 2018 के दौरान किए गए 7,46,929 टन हॉट मेटल के उत्पादन आंकड़े को पछाड़ दिया है ।
सेल-भिलाई इस्पात संयत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने भी इस प्रथम छःमाही की अवधि में सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन दर्ज किया है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक की अवधि में, अपना का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करते हुए 8,87,128 कास्ट इस्पात का निर्माण किया, जोकि पिछले वित्त वर्ष 2019-20 कि प्रथम छमाही में किये गए सर्वश्रेष्ठ उच्चतम उत्पादन 3,64,085 टन के मुकाबले कही अधिक है ।
इसी कड़ी में यूनिवर्सल रेल मिल ने भी 2019-20 की प्रथम छमाही अवधि में किये गए 2,73,878 टन रेल के उत्पादन के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले अप्रैल से सितम्बर 2020 के दौरान 3,25,253 टन तैयार रेल के उत्पादन के साथ सबसे अच्छा छमाही प्रदर्शन दर्ज किया है। यूनिवर्सल रेल मिल ने यू टी एस 90 (प्राइम) रेल के 2,95,228 टन का भी सर्वश्रेष्ठ छमाही उत्पादन दर्ज किया, जो कि 2019-20 के इस अवधि में किये गए पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2,38,842 टन के मुकाबले ज्यादा है ।
साथ ही संयंत्र की रेल उत्पादन की दोनों मिल, यूआरएम और रेल और स्ट्रक्चरल मिल ने यूटीएस -90 रेल (प्राइम) का कुल 5,94,983 टन का सर्वर्श्रेष्ठ रेल उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम छमाही में किये गए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5,89,391 टन के मुकाबले ज्यादा है ।
चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही अवधि में यूटीएस -90 (प्राइम) रेल की लोडिंग 6,00,399 टन हुई जो पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम छमाही में हुई सर्वश्रेष्ठ 5,70,737 टन की लोडिंग के मुकाबले बेहतर रही ।
चालू वित्त वर्ष के अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक की अवधि में सेल-बीएसपी द्वारा भारतीय रेल, रेल विकास निगम लिमिटेड, विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं और इरकॉन को यूटीएस-90 (प्राइम) रेल की 5,86,905 टन रिकॉर्ड लोडिंग कर पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में की गई 5,62,012 टन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया ।
संयंत्र की बार एंड रॉड मिल ने भी 2019-20 के प्रथम छमाही अवधि के श्रेष्ठ उत्पादन 40,503 टन के मुकाबले इस वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में अपना उच्चतम उत्पादन 1,25,176 टन दर्ज किया है।
  • Website Designing