GOLD
GOLD

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में तेजी के अनुरूप मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में अप्रैल अनुबंध के सोने का मूल्‍य 35 रुपये बढ़कर 44 हजार 985 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब था। लेकिन मई अनुबंध की चांदी का मूल्‍य 230 रुपये की गिरावट से 67 हजार 520 रुपये प्रतिकिलो के आसपास था।

वैश्विक बाजारों में भी यही रूख था। न्‍यूयॉर्क मर्कनटाइल एक्‍सचेंज में सोना बढ़त के साथ एक हजार 743 डॉलर 30 सेंट प्रति ओंस पर था, लेकिन चांदी मंदी दर्ज करती हुई 26 डॉलर 30 सेंट प्रति ओंस पर थी।

  • Website Designing